क्रिकेट लीग 2019: कांटे की टक्कर में किंग्स भारत गोंडा ने त्रिपाठी इलेवन को हराकर फाइनल जीता
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। क्रिकेट लीग 2019 का फाइनल मुकाबला किंग्स भारत इंटरप्राइजेज गोण्डा बनाम त्रिपाठी इलेवन नौगढ़ के बीच खेला गया । मुकाबले में किंग्स भारत इंटरप्राइजेज ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया । कप्तान अक्षय पांडे के 99 रनों के बदौलत किंग्स भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए । जवाब में उतरी त्रिपाठी इलेवन ने 18.3 गेंद में सभी विकेट खोकर सिर्फ 116 रन ही बना सकी।
जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह ने मैच के अवार्ड बितरित किये और किंग्स भारत इंटरप्राइजेज के अक्षय पांडेय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया। टूर्नामेंट में शानदार फील्डिंग करने के लिए बेस्ट फील्डर का अवार्ड सुपीरियर स्पोर्ट्स के फरहान को दिया गया ।
बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड किंग्स भारत इंटरप्राइजेज के संजय निषाद को दिया गया । बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड त्रिपाठी इलेवन के चक्रधर को दिया गया । बेस्ट बॉलर का अवार्ड टीम समर्पण के शुभम पांडेय को दिया गया एवं टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड टीम समर्पण के ही खिलाड़ी राजदीप को टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी 223 रन एवं 7 विकेट लेने पर दिया गया ।