exclusive–पीस पार्टी और एमिम के राडार पर हैं इटवा–डुमरियागंज की विधानसभा सीटें

March 11, 2016 4:02 PM0 commentsViews: 1654
Share news

नजीर मलिक

pipa
सिद्धार्थनगर। सन 2011 के जनगणना के धर्मवार आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से ही इटवा और डुमरियागंज विधानसभा सीटों को पीस पार्टी और एमिम ने राडार पर ले लिया है। दोनों पार्टियां जल्द ही इन सीटों पर अपनी रणनीति तैयार कर लेंगी। पीस पार्टी ने तो इसकी शुरूआत भी कर दी है।

पिछले दिनों सरकारी स्तर पर जनसंख्या के जो धर्मवार आंकड़े सामने आये हैं, उनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज और इटवा विधासभा सीट सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाली सीटें मानी गई हैं। विधानसभा क्षेत्र इटवा में मुस्लिम आबादी 36.92 और डुमरियागंज में 37.91 फीसदी है। जाहिर है कि यही प्रतिशत मतदाताओं का भी होगा।

इस जानकारी के बाद मुस्लिम बेस राजनीति करने वाली पीस पार्टी और ओवैसी की आल इंडिया मुस्लिम इत्तहादुल मुस्लमीन एमिम इस सीट को अहम मान कर, इसे जीतने के लिए जमीन तैयार करने की रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस दिशा में उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है।

इसी रणनीति के तहत पिछले हफ्ते पीस पार्टी के चेयरमैन डा अयूब ने डुमरियागंज पहुंच कर वर्करों से बातचीत की और दोनों विधानसभाओं के लिए जिम्मेदारों को ताकतवर उम्मीदवार की तलाश की हिदायत भी दी। पार्टी को मुसलमानों की हिमायती साबित करने के लिए पीस पार्टी ने आतंकवाद के मुदृदे पर दो दिन पहले कलक्ट्रेट पर धरना भी दिया।

जहां तक एमिम का सवाल है, उसके जिम्मेदार अभी जमीनी लेबिल पर संगठन खड़ा करने में लगे हैं, लेकिन पार्टी सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी इन दोनों सीटों की अहमियत समझ रहे हैं। इसलिए उन्होंने अप्रैल में पूर्वांचल में अपने दौरे के वक्त सिद्धार्थनगर में सबसे ज्याद वक्त देने का मन बनाया है।

दरअसल दोनों पार्टियों द्धारा इन सीटों पर 37-38 फीसदी मतदाता की जानकारी के बाद उम्मीद जगी है, कि अगर सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा इन सीटों पर ढंग से एक दूसरे से टकराती हैं तो 37 फीसदी मुस्लिम मतों के सहारे उनकी नैया आसानी से पार लग सकती है। आम तौर पर इन सीटों पर 27 से 32 फीसदी मतों से ही उम्मीदवार जीतते रहे हैं। ऐसे में 37-38 फीसदी मतों का ध्रवीकरण कर दोनों सीटों पर कब्जा करना दोनों दलों को आसान लग रहा है।

इस बारे में एमिम के नेता और पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद का कहना है कि पार्टी के सम्पर्क में कई बड़े चेहरे हैं, जिन्हें मैदान में उतारा जा सकता है। लेकिन इसका खुलासा पार्टी चेयरमैन के दौरे के बाद ही हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर एमिम अपना रुतबा कायम करेगी। दूसरी तरफ पीस पार्टी के नेता अरबाब फारूकी के मुताबिक हमारी जड़ें डुमरियागंज में कितनी मजबूत हैं, इसे दो चुनावों से लोग देख रहे हैं। इस बार हम डुमरियागंज के साथ इटवा भी फतह करने की तैयारी में हैं।

Leave a Reply