दलित बस्ती में आजादी के बाद पहली बार लहराया तिरंगा, लोग दिखे बेहद खुश
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। गणतंत्र दिवस के मौके पर शोहरतगढ़ नगर पंचायत के विस्तारित ग्राम नीबी दोहनी के दलित बस्ती में नौसेना के एक जांबाज़ अधिकारी ने एक नयी परंपरा की शुरुआत की । पूर्व नौसेना अधिकारी गोपाल प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह 10 बजे नीबी दोहनी के दलित बस्ती में तिरंगा फहराया। इससे बस्ती वासियों में बहद हर्ष देखा जा रहा है।
आजादी के बाद पहली बार इस दलित बस्ती में झंडा फहराया गया है। अभी हाल ही में नौसेना में 25 वर्ष की सेवा के पश्चात समाजवादी पार्टी में सदस्यता ग्रहण करके क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में पदार्पण किये हैं उन्होंने अपने पहले कदम का आगाज़ करते हुवे उन्होंने लोगों में राष्ट्रीय चेतना का भाव जगाते हुए शानदार माहौल में सभी की सहभागिता प्राप्त करते हुवे ध्वजारोहण किया इस दौरान दलित बस्ती के लोगों में काफी उत्साह दिखा ।
झंडारोहण के बाद लोगों को संबोधित करते हुवे गोपाल ने कहा कि देश की आज़ादी में लोगों को अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी थी आज हमें आपको सामाजिक न्याय , प्रशासनिक अव्यवस्था , सरकार के मनमाने ढंग के काम काज , रोजी रोटी के लिए लड़ना पड़ेगा एकजुट होना ही पड़ेगा।
इस दौरान युवा नेता वकील खान, हेमंत, फूलचंद, नेबुलाल, दीपक, दिनेश, आशीष, विजय, रोशन, राजेश, आदि दलित बस्ती के बच्चे ,महिलाएं बुजुर्ग उपस्थित रहे।