थानाध्यक्ष के खिलाफ कर्मचारी को अपमानित करने की शिकायत, एएसपी ने दिया जांच के आदेश
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को थानाध्यक्ष ढेबरुआ द्धारा कथित रूप से गाली व धमकी देते हए अपमानित करने के प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिये हैं। जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ करेंगे।
बताया गया है कि कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोती चन्द्र वर्मा गत पखवारे अपने कार्यालय जा रहा था। मगर उसी दिन चुनाव होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष ने टोका तो दोनों पक्षों में कुछ कहा सुनी हुई और बात आई गई हो गई। जिसकी जानकारी मोती वर्मा ने अपने विभागाध्यक्ष को दी।
मोती वर्मा के अनुसार अचानक ३० जुलाई को थनाध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी उसके कार्यालय पर आये और विभागाध्यक्ष के सामने ही उसे मां बहन की गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़े। कार्यालय के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को किसी तरह शांत कराया। लेकिन विभागाध्यक्ष खामोश रहे। विभागाध्यक्ष की चुप्पी देख कर मोती वर्मा ने एडीशनल एसपी को को प्रार्थना पत्र दिया, जिसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी सुरेश चन्द्र रावत ने मामले की जांच के लिए सीओ शोहरतगढ़ को आदेश दिया।