आडियो वायरलः  दारोगा बोले, काम कर दिया तो पैसे क्यों नहीं दे रहे, अभी मेरे हाथ ही सब कुछ है

September 1, 2023 11:57 AM0 commentsViews: 658
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। मुकदमे में धारा कमजोर करने के लिए दरोगा द्धारा ग्राम प्रधान से रिश्वत की मांग करने का आडियो सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को वायरल होने लगा। उसमें दरोगा साफ कह रहे हैं कि काम कर दिया है, रुपये दे दो, अभी बहुत कुछ हमारे हाथ में है। दरोगा जिले के त्रिलोकपुर थाने में तैनात हैं। मामला सामने आने के बाद एसपी ने सीओ डुमरियागंज को जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। वहीं, आडियो वायरल होने के बाद महकमे में हलचल मची हुई है।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तेनुई गांव के प्रधान गुरु सहाय व राम सूरत के बीबी व बच्चों के बीच झाडू लगाने को लेकर आठ जुलाई को विवाद हुआ गया था। राम सूरत के द्वारा त्रिलोकपुर थाने में ग्राम प्रधान गुरू सहाय व उनके भाई बब्बन, दद्दन, रक्षाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दरोगा भीम सिंह को विवेचना मिली थी। उन्होंने राम सूरत की पत्नी प्रीतलता व पुत्री कविता तथा मां मंगरैली देवी और पुत्र अमित कुमार व साले के गवाही पर मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद गुरु सहाय को फोन कर आरोपी दरोगा भीम सिंह ने धारा कम करने के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की। जिस पर बताते हैं कि गुरू सहाय ने 15 हजार देकर बाकी पैसा बाद में देने की बात कही। उसी पैसे को लेकर प्रधान गुरू सहाय के भाई बब्बन को करीब दो सप्ताह से फोन कर पैसे की मांग की जा रही थी।

बार-बार रुपये न होने की बात बब्बन करता रहा।  कहते हैं कि समय से पैसा नहीं देने पर दरोगा गाली गलौज के साथ धमकी देते थे। इसी बीच रुपये के लेनदेन का आडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इसमें दरोगा प्रधन से कह रहे हैं कि तुम वादे से मुकर रहे हो, जो काम बोले थे कर दिए, अब देने में क्यों परेशानी हो रही है। अभी हमारे हाथ में बहुत कुछ है। दूसरी तरफ ग्राम प्रधान “साहब साहब” की रट लगाए पड़े हैं। कह रहे हैं साहब बहुत परेशान हैं, काम कुछ हो नहीं रहा है। भूले नहीं हैं, हम दे देंगे। इस बात का आडियो जब बाहर आया तो महकमे में हलचल मच गई। एसपी ने सीओ डुमरियागंज सुजीत कुमार राय को जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इस  बारे में सी ओ का कहना है कि जांच शुरू हो गई है। आडियो की सत्यता को परखा जाएगा। जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंपेंगे।

आरोप झूठा, तोड़ा मड़ोरा गया आडियो-दारोगा बोेले

इस बारे में दारोगा भीम सिंह का कहना है कि वायरल आडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने किसी से रुपये नहीं मांगे। सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद है।  जांच होने दीजिए सब कुछ सपष्ट हो जाएगा।

बोले पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल

दरोगा और ग्राम प्रधान से वार्ता करने के संबंध में एक आडियो संज्ञान में आया है। आडियो की जांच कराया जाएगा। इसके बाद सत्यता पता चलेगा। जांच सीओ डुमरियागंज को सौंपा गया। जांच के रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply