देशी शारब की दुकान और नशेड़ियों से परेशान है वीर सावरकर नगर वासी

March 29, 2025 7:21 AM6 commentsViews: 218
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका क्षेत्र के वीर सावरकर नगर (परशा शाह आलम) वार्ड में रहने वाले लोग रिहायशी क्षेत्र में स्थापित देशी शराब की दुकान और उसके नशेड़ियों से परेशान है। शराबी रोज मकानों दुकानों के सामने लड़ाई झगड़ा व सो जाना, महिलाओं से अभद्रता करते रहते हैं। वार्ड वासियों ने दुकान को वहा से हटाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है।

वार्ड वासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय चौधरी और भाजपा के नगर महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव साहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि नगर पालिका सिद्दार्थनगर के वार्ड नं-14 वीर सावरकर नगर, परसा शाह आलम में ओवर ब्रिज के नजदीक ही देशी शराब की दुकान का आवंटन पिछली वर्ष किया गया था और इस बार भी किया गया है।

यह देशी शराब की दुकान रिहायशी मोहल्ले में है। यहां शराब की दुकान होने से मुहल्ले वासियों को काफी असुरक्षा बनी रहती है। शराब पीने वाले सडकों पर ही शराब पीकर रोज झगड़ा-बवाल, गाली-गलौज और सड़क पर ही नशे में पड़े रहते हैं। महिलाओं से अभद्रता आदि करते रहते हैं। जिससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः निवेदन है कि महिला सुरक्षा सुचिता व शान्ति के व लिए शराब की दुकान यहां से अन्यत्र आवादी से दूर कराने की कृपा करें।

Leave a Reply