करोड़ों के घोटाले में जीजा साले पर मुकदमा, पत्नी पर भी गाज गिरने की आशंका
नगरपालिका का पिछला चुनाव लड़ चुका है राकेश दत्त त्रिपाठी, चुनाव
के बाद केस खुलने व फंसने के डर से सत्ताधारी दल का थामा था दामन
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। धान खरीद घोटाले में लगभग दो करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा के आरोपी राकेश दत्त त्रिपाठी और उसके साले दुर्गेश पर पीसीएफ के जिला प्रबंधक को धमकाने, सरकारी धन को गबन करने आइद को लेकर मुकमा कायम किया गया है। तकरीबन 10 करोड़ के गबन के खुलासा होने के आरोप में पूर्व जिला प्रबंधक अमित चौधरी पर पहले ही कई मुकदमें दाखिल हो चुके हैं। लेकिन उनके सहयोगी बताये जा रहे राकेश दत्त पर यह पहला मुकदमा है। राकेश दत्त की पत्नी भी जांच के दायरे में हैं। उनपर भी करोड़ों क गबन की आशंका व्यक्त की जा रही है। फिलहाल दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
पीसीएफ जिला प्रबंधक विजय प्रताप पाल ने बताया कि पीसीएफ के परचेज खातों के बैंक स्टेटमेंट परीक्षण के दौरान प्रकाश में आया कि राकेश दत्त त्रिपाठी निवासी पकड़ी बाजार थाना उसका बाजार और 80 लाख रुपये का भुगतान पीसीएफ सिद्धार्थनगर के परचेज खाते से आहरित किया गया है। इनके साले दुर्गेश जो राकेश दत्त त्रिपाठी के साथ उनके आवास पर रहते हैं, के द्वारा विभिन्न खातों में 75.80 लाख का भुगतान पीसीएफ सिद्धार्थनगर के परचेज खाते से निकाला गया है, जबकि राकेश दत्त त्रिपाठी एवं इनके साले दुर्गेश द्वारा पीसीएफ सिद्धार्थनगर में कोई कार्य नहीं किया गया है। फिर रुपया क्यों निकाला गया?
वर्तमान जिला प्रबंधक विजय प्रताप के अनुसार राकेश दत्त त्रिपाठी प्रकरण को लेकर पेशबंदी की जा रही है। साथ ही कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के ऊपर झूठा, मनगढ़ंत आरोप लगाकर छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। वे लोग जानमाल की धमकी दे रहे हैं। इस पर सदर थाने की पुलिस ने जीजा साले राकेश दत्त व दुर्गेश के खिलाफ केस दर्ज करके लिया। इसकी पुष्टि करते हुए कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार के आधार राकेश, दुर्गेश, अमित कुमार चौधरी एवं तत्कालीन सहायक गणक उमानंद उपाध्याय सुंसगत धारा में केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि गत नगर पालिका चुनाव लड़ने वाले राकेश दत्त त्रिपाठी की पत्नी पीसीएफ में कान्ट्रैक्टर के रूप में पंजीकृत हैं। उन पर भी पीसीएफ प्रबंधक अमित चौधरी के कार्यकाल में करोड़ों के गबन का आरोप है। जिसकी जांच चल रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस मामले में भी जल्द खुलासा हो जायेगा। उन्हीं सूत्रों का यह भी कहना है कि राकेश दत्त त्रिपाठी की पत्नी पर भी शीध्र गाज गिर सकती है और वह कभी भी सलाखों के पीछे जा सकती हैं।