+शोहरतगढ़ की जनता को बड़ी सकारात्मक उम्मीदें हैं कुंवर धनुर्धर प्रताप से

May 25, 2019 3:13 PM0 commentsViews: 1137
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।  डुमरियागंज सीट से जगदम्बिका पाल की जीत में शोहरतगढ़ विधान चुनाव क्षे़त्र की विशाल जीत उल्लेखनीय है। वहां के भाजपा घटक दल के विधायक के एलानियां विरोध के बावजूद सांसद पाल कर को मिली 28 हजार की बढ़त में शोहरमगढ़ राजघराने के राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह और कुंवर धनुर्घर प्रताप सिंह कर ब़ड़ा योगदान है। कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह ने इस चुनाव में जिस मेहनत से अपनी छवि बनाई है,  उससे उनको लेकर  जनता में एक सकरात्मक सियासी आस बंधती है।

 शोहरतगढ़ पैलेस के तेज तर्रार युवा नेता कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह अपने अंदाज तेज और मध्यम मुस्कुराहट के कारण युवाओं में काफी पसंद किए जाते हैं और लोक सभा चुनाव में शोहरतगढ़ विधान सभा के प्रत्येक गांव खास कर  युवा वर्ग में अपनी पहुंच बनाने में कामयाब रहे हैं

जगदम्बिका पाल की तीसरी विजय में कौन से मुद्दे रहे हैं जो प्रचंड जीत के रास्ते दिल्ली पहुँचाते हैं इस पर उन्होंने  अपनी बेबाक राय रखी।  हमारे संवाददाता निज़ाम अंसारी के साथ कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह ने बातचीत में  जिले की राजीनीति के केंद्र बिंदु रहे जगदम्बिका पाल की जीत में मोदी सरकार की जमीन से जुड़ी योजनाएं व राट्रवादी विचार धारा  का असर बताया।

 कुंवर जी के मुताबिक जिस तरह से इस चुनाव में कैंडिडेट के बेस पर चुनाव नहीं लड़ा गया बल्कि केंद्रीयकृत चुनाव प्रणांली के रास्ते चलते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने,  देश की रक्षा , विश्व पटल पर भारत की मान्यता कोभारत की जनता ने खुद ही  मोदी जी से जोड़ कर उसे विपक्ष बनाम मोदी  का चुनाव बना दिया गया’

Leave a Reply