ढेबरूआ लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4.66 लाख बरामद, दो गिरफ्तार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ढेबरूआ थाना क्षेत्र में मुंहचोरवा पुल के पास बीते 29 नवम्बर को 4.66 लाख रूपये के लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। लूट की रकम बरामद कर घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने घटना का पर्दाफास करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रूपये नगद पुरूस्कार दिया है।
थाना क्षेत्र ढेबरूआ में पिछले 29 नवम्बर को अनिल यादव पुत्र रामअवध यादव ग्राम धौरहरा थाना इटवा ने थाना ढेबरूआ पर लिखित सूचना दिया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुँहचोरवा पुल के आगे इटवा रोड़ पर बंधा से पहले ग्राम राम नगर की सीमा में जब मैं वसूली करके बढनी से इटवा की तरफ जा रहा था तभी अंधेरे में मेरे सर पर चोट पहुँचाकर मेरे पास से वसूली के रखें 4.66 लाख रूपया लूट लिया गया। इस पर थाना ढेबरूआ में मु.अ.सं. 196/18 धारा 394 भादवि. का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ द्वारा प्रारम्भ की गयी थी।
इस लूटकांड के खुलासे के लिये एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ के अलावा स्वाट व सर्विलांस टीम को भी लगाया था। अपर पुलिस अधिक्षक मुन्ना लाल व सीओ सुनील सिंह व सीओ श्रीयश त्रिपाठी के देख रेख में थानेदार ढेबरूआ राजेन्द्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जगदीश अग्रहरी पुत्र सुर्यनाथ अग्रहरी निवासी औदही कला थाना ढेबरूआ व रंजीत कुमार उर्फ राज गुप्ता पुत्र नंदकिशोर गुप्ता निवासी ग्राम हैदराबाद थाना पशुरामपुर जनपद बस्ती को अल्टो कार नं. यू.पी. 55 क्यू. 9468 के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से लूट के 4.66 लाख रूपये भी बरामद हो गये।
ऐसे घटित हुई थी लूट की घटना
पूछ-ताछ पर यह बात प्रकाश में आई की अभियुक्तगण जगदीश अग्रहरी व रंजीत कुमार उर्फ राज गुप्ता लक्ष्मी सीमेंन्ट सतहरिया जौनपुर से सिमेन्ट का व्यापार संयुक्त रूप से कर रहे थे। अनिल यादव, श्यामलाल प्रसाद केशरी फर्म का मुनीब है जो मालिक के बिना जानकारी के अलग व्यवसाय कर रहा था। वादी मुकदमा व अभियुक्तगण के बीच व्यापार में रुपये के लेनदेन को लेकर एक माह पूर्व विवाद हुआ था। जिसमें रंजीत कुमार उर्फ राज गुप्ता ने अनिल यादव को धमकी दिया था कि तुम्हारा व्यापार नहीं चलने देंगे।
अनिल यादव ने दोनों से अलग चोरी से सतहरिया लक्ष्मी सीमेन्ट कम्पनी जौनपुर से स्वयं सीमेन्ट मंगाकर व्यापार करना शुरू कर दिया था। उक्त घटना आपसी विवाद के कारण उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के रेकी करने के पश्चात पचपेड़वा से पीछा करते हुये घटना स्थल मुँहचोरवा पुल के आगे ग्राम रामनगर के पास किया था, जिसका लोकेशन सी. सी. टी.वी. में भी प्राप्त हुआ है ।
ये है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
राजेन्द्र बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ढेबरूआ, पंकज शाही निरीक्षक सर्विलांस सेल, रामप्रकाश चन्द्र उ.नि. थाना ढेबरूआ, रामेश्वर यादव प्रभारी चौकी बढनी, मु.आ. सुरेश, ओमप्रकाश गुप्ता, आदर्श, दिलीप दिवेदी सर्विलांस सेल, विवेक मिश्र सर्विलांस सेल को उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने 10,000/- रूपये नगद पुरस्कार दिया है।