तो क्या एड्स के चलते दिनेश ने खुद को फांसी लगाया?
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसोहन में बीतीरात्रि 22 वर्षिय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिवार की सूचना पर पहुँची त्रिलोकपुर पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है । हत्या की वजह एड्स की बीमारीसे उत्पन्न हताशा बताई जा रही है। घटना त्रिलोकपुर थाना के ग्राम परसोहन की है।
मिली जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के परसोहन गांव के निवासी दिनेश कुमार गौतम उम्र 22 वर्ष पुत्र राम औतार गौतम बीती रात 8 बजे खाना खाने के बाद अपने रूम में सोने चला गया। सुबह 6 बजे जब मृतक का पिता राम औतार मकान पर पहुँचा तो अपने बेटे को फाँसी पर झूलते देख जोर जोर से रोने लगा । रोने की आवाज सुनकर परिवार व मोहल्ले के लोग जमा हो गए । तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी है। मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
राम औतार गौतम के पाँच बच्चों में से मृतक चौथे नंबर का लड़का था इसकी शादी तीन वर्ष पूर्व इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िलिया में हुई था । शादी के बाद यह मुम्बई कमाने चला गया, बीच बीच मे घर आता जाता था। अप्रैल 2017 में अपनी औरत को घर लेकर आया था । उसके बाद वह मुंबई चला गया था। अभी पंद्रह दिन पहले मुम्बई से आया था ।
इसी बुधवार को मृतक अपने पत्नी को ससुराल छोड़ कर आया था और गत रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिवार के अन्य लोगों के अनुसार मुम्बई में उसका अक्सर स्वास्थ्य खराब रहता था । लोगों के अनुसार डॉक्टर ने उसे एड्स होना बताया था। मृतक के कोई बच्चे नही है । इस संबंध में थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के चाचा राम बुझावन पुत्र अयोध्या ने अपने दी गयी तहरीर मे बताया है कि मृतक मुम्बई में बीमार रहता था । जिसके कारण वह तनाव मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।