जनपद स्थापना दिवस पर स्तूप पूजन, कवि सम्मेलन आज
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद स्थापना दिवस के मौके पर 29 दिसंबर के उपलक्ष्य में कपिलवस्तु महोत्सव नहीं होगा। इस उपलक्ष्य में प्रशासन की ओर से कपिलवस्तु में स्तूप पूजन कार्यक्रम रखा गया है। जबकि स्थानीय नागरिकों की ओर से सांस्कृतिक संध्या और कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया है।
सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को जनपद स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यालय के साड़ी तिराहा पर 8.30 बजे, सिद्धार्थ तिराहा पर नौ बजे, बर्डपुर चौराहे पर 9.30 बजे, भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम रखा गया है। कपिलवस्तु स्थित मुख्य स्तूप पर 10 बजे उद्घाटन और विविध कार्यक्रम होंगे।
स्थानीय नागरिकों की ओर से गठित आयोजन समिति के संयोजक राणा प्रताप सिंह एवं सह संयोजक डॉ. अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि लोहिया कला भवन में दोपहर एक बजे से बच्चों का सांस्कृतिक कवि सम्मेलन, सायं पांच बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया है।
मोहन मुंतजिर, बादशाह प्रेमी, योगेंद्र सुंदरियाल, सत्यमवदा शर्मा, डॉ. ज्ञानेंद द्विवेदी, नूर कासमी, प्रीती गुप्ता, ब्रह्मदेव शास्त्री, पंकज सिद्धार्थ, नियाज आजमी, डॉ. जावेद कलाम, नियाज कपिलवस्तुवी, रत्नेश रतन चतुर्वेदी, संघशील झलक, जावेद सरवर, डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा प्रमुख कवि एवं शायर शामिल हैं। विकास क्षेत्र बर्डपुर के मरवटिया कुर्मी निवासी शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी श्रीपति प्रसाद चौधरी की ओर से लिखी गई कपिलवस्तु के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर लिखित शोध पुस्तक कपिलवस्तु का विमोचन भी होगा।