जनपद सिद्धार्थनगर स्थापना दिवस पर प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन नगर पालिका सभागार में एक बजे
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर स्थापना दिवस पर प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन नगर पालिका सभागार में एक बजे किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शक्ति जायसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता राजनीतिशास्त्र विद्यापीठ डिग्री कॉलेज होंगे। संगोष्ठी की विषय वस्तु है “हमारा सिद्धार्थनगर अतीत वर्तमान और भविष्य”। इस संगोष्ठी में जिले के माने जाने शिक्षक, अध्यापक, वकील, डॉक्टर, न्याय सेवा से जुडे़ अन्य महान हस्तियां, व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग, को सादर आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम नगर पालिका सभागार में संपन्न किया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय स्तर के प्रबुद्ध वर्ग को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम 1:00 बजे से संध्याकाल 3:30 बजे तक रखा गया है जिसमें नगर और जिले के सभी नागरिक गण भावी सिद्धार्थनगर के लिए अपना विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। आपके अनुभव और विचार मूल्यवान होंगे। जनपद के युवाओं को अनुभवी प्रबुद्ध वर्ग से अपने जिले के गौरव और भावी सिद्धार्थनगर के रूपरेखा की जानकारी भी हो सकेगी।
उन्होंने ने कहा ऐ मेरी जमी महबूब मेरी मध्य रात्रि १२.०० बजे मेरे जिले सिद्धार्थनगर को जन्मदिवस की ढेरो बधाई, हम रहे ना रहे तेरा गौरव, तेरी आन, तेरा यश सदा बना रहे। आज जनपद सिद्धार्थनगर के 32वें स्थापना दिवस पर सिद्धार्थ चौराहे पर बृजेश पांडे, विकास पांडे, विकास रंगमंच, बंशी यादव, विशाल शुक्ला, दिनेश मिश्रा, आदित्य जयसवाल, कृष्णा, राकेश और अन्य नागरिकजन रहे।