स्थापना दिवस पर गूंजा कपिलवस्तु का गौरव, टीम यशोभूमि के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बुद्ध की जन्मस्थली कपिलवस्तु ही, प्रमाणिकता के लिए हो सामूहिक प्रयास
कवि सम्मेलन व सम्मान महोत्सव में सक्रिय सहभागिता से दूर करने पर प्रबुद्ध वर्ग ने जताई चिंता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर नवगठित सामाजिक संस्था टीम यशोभूमि की ओर से कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोरखपुर–फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर केक काटकर जनपद का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जनपद की ऐतिहासिक विरासत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कपिलवस्तु से जुड़ी बौद्ध धरोहरों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी हम प्रमाणिक रूप से यह सिद्ध नहीं कर सके कि भगवान बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु में ही हुआ था। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे किसी बच्चे का जन्म कहीं और होने पर भी उसका पैतृक पता ही दर्ज होता है, वैसे ही मायके जाते समय प्रसव पीड़ा के दौरान जन्मे स्थान को बुद्ध का जन्मस्थल मान लेना उचित नहीं है। इसके लिए कपिलवस्तु को बुद्ध की जन्मस्थली के रूप में स्थापित करने हेतु सामूहिक और ठोस प्रयास की आवश्यकता है।
कपिलवस्तु महोत्सव आयोजन समिति के कोर ग्रुप से जुड़े डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, नजीर मलिक एवं साधना श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि बीते एक दशक से महोत्सव के आयोजन में समाज के प्रबुद्ध वर्ग और कोर ग्रुप सदस्यों की सहभागिता व सुझावों को दरकिनार किया जा रहा है, जो सर्वथा उचित नहीं है। उन्होंने महोत्सव को व्यापक और समावेशी स्वरूप देने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में टीम यशोभूमि के प्रबंधक/अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन का संचालन नियाज कपिलवस्तुवी तथा सम्मान समारोह का संचालन नितेश पांडेय ने किया। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अजय कसौंधन, नगर अध्यक्ष शिवदत्त अग्रहिर, महामंत्री नीरज श्रीवास्तव, राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा,
पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष अवधेश यादव, सेवानिवृत्त कर्मचारी गिरीश चंद्र मिश्रा, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, युवा पत्रकार राजेश शर्मा, पंकज पासवान, श्रीश श्रीवास्तव, जय शंकर मिश्र, विकास पांडेय, शिव दत्त तिवारी, इंद्रसेन सिंह, अभय श्रीवास्तव, जय प्रकाश मिश्रा, लाल आनंद प्रकाश, दीपक मणि त्रिपाठी, प्रदीप वर्मा, फिरोज, विजय यादव, सोनू वरुण आदि की उपस्थिति रही।
सम्मानित हुए जिले के गौरव
यशोभूमि गौरव सम्मान-2025 से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार नजीर मलिक व सत्य प्रकाश गुप्त तथा नेहरू युवा केंद्र की पूर्व जिला समन्वयक साधना श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। कलम श्री सम्मान से नजीर मलिक, डॉ. गोविंद प्रसाद ओझा, नियाज कपिलवस्तुवी, संघशील झलक, शिव सागर शहर, पंकज सिद्धार्थ, अरुणेश विश्वकर्मा, सलोनी उपाध्याय, गंगेश मिश्रा अनुरागी, सलमान आमिर, विजय कृष्ण नारायण सिंह एवं शादाब शब्बीरी को सम्मान मिला। वहीं यशोभूमि मंच रत्न सम्मान राणा प्रताप सिंह व नितेश पांडेय को तथा यशोभूमि युवा कर्मयोगी सम्मान शुभम श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।






