जिले के अफसर हर टीबी मरीज को गोद लेंगे तथा उन्हें मुफत मदद मुहैया करेंगे

March 25, 2022 1:01 PM0 commentsViews: 147
Share news

 

लोहिया सभागार में डीएम दीपक मीणा ने कार्यक्रम की सफलता व प्रतिबद्धता के लिए सभी जिला स्तरीय अफसरों को दिलाई शपथ

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम लोहिया कला भवन में संपन्न हुआ। बैठक में डीम दीपक मीणा ने अफसरों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2025 तक देश को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए वृहद अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसील स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, एनजीओ, प्राचार्य डिग्री कॉलेज आदि द्वारा टी.बी. के मरीजों को गोद लिया जाना है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि गोद लेने वाले अधिकारी को मरीज से संपर्क स्थापित कर अथवा घर जाकर उसके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेना है, साथ ही गोद लिए गए मरीज का किसी भी दशा में उपचार बंद न होने पाए इसका विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि गोद लेने वाले अधिकारी टी.बी. मरीज को अपनी तरफ से चना, गुड़, मूंगफली, दूध, अंडा आदि प्रदान कर सकते हैं। किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मीणा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जनद को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलायी ताकि इस रोग के उन्मूलन के लिए लोगों को जागरूक करें, जिससे टी.बी. रोग पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद को 700 मरीज गोद लेने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 701 टी.बी. मरीजों को गोद लिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) उमाशंकर, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. डी.के. चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सुरेंद्र गुप्ता, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समन्वयक पंकज त्रिपाठी, सतीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply