दीवाल गिरने से मिट्टी में दब कर बालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के सलवनजोत गांव में बुधवार शाम घर के बगल खेल रहे बालक पर मिट्टी की दीवाल भरभरा कर गिर गई। हादसे के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्र के सलवनजोत गांव निवासी अनूप (१२) पुत्र गायत्री दूबे बुधवार देर शाम घर के बगल गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय ही घर बगल की मिट्टी की दीवाल भरभराकर गिर गई। इससे अनूप मलबे में दबकर गया। गिरने की आवाज और खेल रहे बच्चों की शोर के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और अन्य लोग भी वहां जुट गए। जब तक मलबा हटाकर उसे बाहर निकालते वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। घायलावस्था में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बस्ती जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौत से गांव में मातम छाया हुआ है। थानाध्यक्ष इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की उन्हें घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।