शोहरतगढ़: दिव्यांग शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों का हुआ रजिस्ट्रेशन व जांच
* हजारों के भीड़ में लगभग 300 का ही हो पाया रेजिस्ट्रेशन
* अव्यवस्था के कारण जरूरतमंद इस काउंटर से उस काउंटर दौडते दिखे
* डी एम दीपक मीना ने किया विजिट
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। तहसील परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में दिव्यांग व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर दिव्यांगता की जांच की गई बाद में उन्हें उपकरण दिया जाएगा। तहसील परिसर में आयोजित दिव्यांग शिविर में डा. ए. के. गुप्ता ऑर्थो, डॉ संजय गुप्ता नेत्र रोग डा. ए. के. झा, ई एन टी ए लिम्को पुनर्वास विशेसज्ञ दिलीप दिवाकर, अनमोल आनंद, लोकेंद्र सिंह पाल, ड. श्रीकांत पांडेय, अनूप सिंह द्वारा जांच की गई ।
इसी के साथ 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की आंख की जांच रजिस्ट्रेशन उपरांत चिकित्सक द्वारा की गई जिन्हें बाद में उपकरण दिया जाएगा। आंख की जांच कर रहे चिकित्सक नारायणजी ने बताया कि 193 लोगों के आँखों की जांच की गई है जिन्हें 20 दिनों के उपरांत चश्मा उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी तरह रजिस्ट्रेशन व जांच कराने वाले बधिर को सुनने का यंत्र व पैर से विकलांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर, बैसाखी आदि उपकरण का वितरण भी किया जाएगा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल, सीओ सुनील सिंह, बीडीओ एजाज अहमद, ग्राम पंचायत अधिकारी शकील अहमद, सुभाष, बृजेश के अलावा मुश्ताक अहमद, ग्राम प्रधान जफर आलम, मदन मोहन सिंह, अबुसहमा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।