डायट बांसी पर शिक्षकों के लिए योग प्रतियोगिता अयोजित किया गया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में सोमवार को प्रत्येक ब्लॉक से चयनित दो-दो अध्यापकों के बीच योग प्रतियोगिता हुई। इसमें विजई शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा। योग प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कंपोजिट स्कूल जनियाजोत बांसी की सीमा निषाद को प्रथम स्थान मिला, यही के प्राथमिक विद्यालय बिहरा की पुनीता राय द्वितीय और तृतीय स्थान पर नौगढ़ के कपिया बकुनिहा ग्रांट की मंजुला पांडेय रही।
इसी तरह पुरुष वर्ग में भनवापुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बड़हरी के अंकुर यादव को प्रथम स्थान, बर्डपुर के महदेइया के अभिनव मालवीय को द्वितीय स्थान तथा प्राथमिक विद्यालय देवीनगर शोरतगढ के पिंटू कुमार को तृतीय स्थान मिला। योग कार्यक्रम की नोडल मंजुला यादव ने बताया कि अब यह शिक्षक राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी कुमार पांडेय ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाएं। नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और एकाग्रता बढ़ती है। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान डायट प्रवक्ता श्रवण कुमार, मोहम्मद यूनुस, धर्मेंद्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा सिंह, महेंद्र यादव, अनिल कुमार बिंद, फ़ुरकान अहमद, पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे।






