डीएम दीपक मीणा ने कहा- सरकार की सभी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाय
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक अधिक से अधिक योजनाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इस संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ लोहिया कलाभवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना, वृद्धा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, वृक्षा रोपड़ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उज्ज्वला योजनाएं बताने के बाद सभी गोशालाओं समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकरियों को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतों में जो भी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है उनकी गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए तथा लक्ष्य को समय से पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। जनपद में अवैध कब्जो से मुक्त करायी गयी भूमि पर मनरेगा के अन्तर्गत वृक्षा रोपड़ कराये जाने हेतु संबधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। डीएम श्री मीणा ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों में गौशाला का निर्माण कराकर उन्हें संचालित कराये।
उक्त कार्यक्रम में डीएफओ वी. के. मिश्र, पीडी सन्त कुमार, डीसीएनआरएलएम राम आसरे सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।