डीएम ने किया शोहरतगढ़ तहसील का निरीक्षण, अमलद्रामद व्यवस्था में सुधार की हिदायत दी
निजाम अंसारी
फोटो- शोहरतगढ़ आपूर्ति विभाग में पत्रावलियों की जांच करते जिलाधिकारी दीपक मीणा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय में उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, राजस्व अभिलेखागार, आपूर्ति विभाग सहित परिसर की साफ-सफाई आदि का बारीकी निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए और किसानों की खतौनी में अमलद्रामद व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिनें के साथ ही बकाएदारों से अमीनों द्वारा वसूली कों लेकर भी वार्ता की।
जानकारी अनुसार जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील मुख्यालय के निरीक्षण में पत्रावलियों के रख-रखाव में लापरवाही पाए जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही रख-रखाव व्यवस्था ठीक किये जाने तथा अनुपयोगी कागजात को कार्यानयों से हटाने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि खतौनी में अमल दरामद में लापरवाही के चलते काफी समय लग रहा है। जिससे लोगों को तहसील के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अमल दरामद व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय में साफ-सफाई भी बहुत अच्छी नहीं है। बकाया वसूली में अमीन कई मामलों में त्वरित कार्यवाही किये है और कई मामलों में नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने फीडिंग कार्य की सराहना की। कहा कि लेखागार में अभी और काम कराने और रजिस्टर बनवाये जाने की आवश्यकता है जिसके लिये निर्देश दे दिए हैं।
आपूर्ति विभाग में पहुंचकर शोहरतगढ़ व बढ़नी के आपूर्ति अधिकारियों को रिक्त दुकानों की शीघ्र प्रस्ताव कर चयन कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसीलदार सभागार में लेखपालों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीएम सीताराम गुप्ता, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।