6 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरंटाइन और हजारों गरीबों को मदद दी गई- सीडीओ पुलकित गर्ग
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले में कोरोना के दो मरीज पाये लाने पर सतर्कता, सावधनी बढ़ा उी गई है। सरकारी सूचना के अनुसार जिले में 6 हजार 2 सौ 78 व्यक्ति कोरंटाइन में रखे गये हैं। जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि बाहर से आने वाला जो व्यक्ति कोरंटाइन सेंटर में नहीं जायेगा, उसके तथा उसके जिम्मेदारों के विरूद्ध कारवाई की जाएगी।
प्रशासन की पिश्रप्ति के मुताबिक जिले में 30 अप्रैल तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्थापित किए गये कोरंटाइन सेंटरों एवं होम सेंटरों में कुल 6278 व्यक्ति रखे गये हैं। इनमें 3152 व्यक्तियों को कोरंटाइन सेंटरों में तथा ३33076 को होग कोरंटाइन किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए शासन द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
पुलकित गर्ग ने बताया कि 30 अप्रैल तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 20318 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है। इसके अलावा निराश्रित बेसहारा योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 9171 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेजी गई है। इसी प्रकार मनरेगा के तहत 51714 मानव दिवस सृजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल तक 1054 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना का कार्य चल रहा है। श्रम विभाग में कुल 6946 पंजीकृत श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है। जिले में कुल 410 व्यक्तियों का सैम्पल कोविड-19 जांच हेतु प्रेषित किया गया है। इसके अलावा पोस्टमैन द्धारा गांव-गांव जाकर 12359 निकासी ट्रांजेक्सन कराया गया है।
इसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 28 अप्रैल 2020 तक 432787 कार्ड धारको को 8939.420 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है। नये राशन कार्ड 1141 बनाये गये हैं। उज्जवला योजनान्तर्गत दिनांक 01.04.2020 से 28.04.2020 तक 92799 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।