आग लगने से दो भैंसों की मौत, तहसीलदार ने किया मौका मुआयना
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थानांतर्गत ग्राम पकड़ी टोला नौडिहवा निवासी की आग लगने से दो भैंसों की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार राजेश अग्रवाल मौके पर पहुँचे। उन्होंने पीड़ित की मदद की औपचारिकताओं का पूरा कर मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
बताया जाता है कि साहेब दींन पुत्र श्री गुलाम निवासी ग्राम पकड़ी टोला – नौड़ीहवा की 2 भैंस जलने की खबर सुनकर तहसीलदार राजेश अग्रवाल अपनी राजस्व टीम राजस्व निरीक्षक चीलिहिया रमेश मिश्रा,लेखपाल उमेश,लेखपाल श्री राम चौरसिया के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 19 की शाम को 7 बजे अचानक आग की चिंगारी से पशुशाला मेआग लग गई ,जिसमे एक दुधारू भैश जल कर मर गई,एक भैस बुरी तरह जल गई है।
तहसीलदार ने तत्काल पशु चिकित्साधिकारी सुभाष पांडेय,पुलिस उप निरीक्षक चिलिहीया,अवर अभियंता विद्युत,ग्राम प्रधान को फोन से बुलवाया।मौके पर प्रधान ने बताया कि प्रभावित परिवार अत्यंत ही निर्धन है,मात्रा 0.115 हे o भूमि है,मजदूरी करके जीवन यापन करते है।तहसीलदार श्री अग्रवाल ने मौके पर ही पीड़ित परिवार से बैंक पासबुक कि छायाप्रति,2 फोटो ,आधार कार्ड लिया तथा राजस्व निरीक्षक को 48 घंटो के अंदर नियमानुसार गृह अनुदान तथा पशु अनुदान दिलाए जाने का निर्देश दिया।पीड़ित परिवार को आश्वाशन दिया गया की आपदा कि इस घड़ी में तहसील प्रशाशन उनके साथ है।तहसीलदार sohratgarh के अनुरोध पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने 2100 रुपए की तत्काल मदद दी।