कोरोना के मद्देनजर दो दर्जन कैदी जमानत पर रिहा, सात को जमानत शीघ्र
अनीस खान
सिद्धार्थनगर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ पत्र संख्या कैम्प-मैमो/एसएलएसए-15/2020 दिनांकित 27 मार्च के साथ संलग्नक माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-01/2020 में पारित आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश प्रेम नाथ द्वारा समिति इस आशय के साथ गठित की गयी कि वे जिला कारागार सिद्धार्थनगर जाकर जिला कारागार सिद्धार्थनगर के ऐसे अभियुक्त जो अधिकतम 07 वर्ष तक के कारावास से दडंनीय अपराध के विचारण हेतु निरूद्ध है, को कोरोना वायरस के महामारी के वर्तमान संकट को देखते हुए 08 सप्ताह के लिए अन्तरित जमानत पर छोड़े जाने हेतु सम्यक निर्णय लेने हेतु आदेशित किया गया है।
माननीय जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर श्री प्रेम नाथ के आदेश के अनुक्रम में दिनांक 28.03.2020 एवं 30.03.2020 को अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (एसी0सी0/एस0टी0 एक्ट) सिद्धार्थनगर रोहित रघुवंशी और अपर सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-1, बांसी सिद्धार्थनगर सुनील कुमार सिंह ने जिला जेल जाकर कुल 23 अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्रों को निस्तारित किये, जिसमें से 19 विचाराधीन बन्दी जिला कारागार से रिहा भी हो गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के प्रभारी सचिव श्री महेन्द्र कुमार- प्रथम ने बताया कि जिला जेल में बचे हुए अन्य 7 साल तक के बन्दियों की रिहाई माननीय जिला जज सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार जल्द ही की जाएगी।