मोदी जी ने भारत को परम वैभव तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- जगदिॅबका पाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर द्वारा बर्डपुर में आयोजित जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जी ने भाजपा के नए आयाम विषय पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों एवं आदर्शों पर चलकर भारत माता को परम वैभव पर स्थापित करने तथा भारतवर्ष को विश्वगुरु बनाने को लेकर नित नए आयाम स्थापित कर कार्य कर रही है।
इसी के तहत अंतोदय की परिकल्पना को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज से सबसे निचले तबके के व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर अनेक परियोजनाओं के माध्यम से लगातार कार्य कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण बनाएं को रखने को लेकर स्थापना की गई थी और उसी के तहत आज भारतीय जनता पार्टी की देश व प्रदेश में व्याप्त सरकार देशवासियों के उत्थान को प्रतिबद्ध हैA
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की अगड़े पिछड़े दलित वंचित सभी को साथ लेकर एक समाजवादी विचारधारा से आगे बढ़ रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी करनी होगी ।
इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आजादी के बाद स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई एवं 2014 में तथा वर्तमान में नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों की बदौलत आज चंद्रयान-2 के सफल प्रक्षेपण से भारतवर्ष दुनिया का चौथा चंद्रमा तक पहुंचने वाला देश बन चुका है।
इसी क्रम में मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के तहत देश के हर तबके को लाभ दिलाने को लेकर हर क्षेत्र में ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की ।जिसके तहत भ्रष्टाचार पर काफी प्रहार हुआ और आज लाभार्थियों के खाते में सीधे उनकी धनराशि पहुंच रही है।
सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को तृतीय सत्र में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतराज यादव जी ने ने वैचारिक अधिष्ठान तथा चतुर्थ सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री प्रेम चंद्र मिश्र ने कार्य पद्धती एवं पंचम सत्र में लालजी त्रिपाठी ने आगामी संगठन कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण वर्ग के समापन के दौरान अध्यक्षता कर रहे लाल जी त्रिपाठी ने आए हुए समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए आगामी संगठनात्मक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी ने किया।
वर्ग में प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र पांडेय , प्रदेश कार्य समिति सदस्य साधना चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष परमात्मा पांडेय, जिला महामंत्री दीपक मौर्य, हेमन्त जैसवाल, केशभान राय, राजकुमारी पाण्डेय पंकज सिंह, ओमप्रकाश यादव, अरविंद उपाध्याय नितेश पाण्डेय, उमेश पांडेय, सुरेश्वर पूरी, बालमुकुंद पांडेय, सुरेन्द्र पांडेय, सागर चौधरी, शिवशरण चौरसिया, मधुसूदन अग्रहरि, मुन्नी देवी, रामशंकर यादव, सिद्दार्थ पाठक, रामकिंकर मिश्र, दृगनरायन सिंह, आशीष शुक्ल, संम्पूर्णा नन्द पांडेय, राजदेव चतुर्वेदी, विजयकांत चतुर्वेदी, दयाराम लोधी, राजेन्द्र दुबे, दलसिंगार दुबे, वीरेंद्र राव, कौशलेंद्र त्रिपाठी, अजय उपाध्याय, अमित उपाध्याय, सिद्दार्थ गौतम, मोनी पांडेय, पुष्पा त्रिपाठी, दीपिका शाह, सरोज शुक्ल, विंदुमती मिश्र, प्रिंस गुप्ता, पवन मिश्र, बजरंगी वर्मा, दयाराम लोधी, जे पी विद्यार्थी, कन्हैया गौंड, फूलचन्द जैसवाल, दीपेंद्र चौधरी, सुरेंद्र यादव, आदि मौजूद रहे ।