पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अयूब पर से एन एस ए हटा, वर्कर मना रहे जश्न

October 3, 2020 11:45 AM0 commentsViews: 225
Share news

 

निज़ाम अंसारी 

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ अय्यूब को बड़ी राहत मिली हैं, डॉ अय्यूब पर लगाया गया एनएसए हटा दिया गया हैं । यह सूचना पाते ही यहां पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है और वे जगह जगह मिठाइयां बांट कर अनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।

इसी क्रम में बुद्धवार को शोहरतगढ़ विधान सभा अध्यक्ष ओबैद खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं में मिठाईयां बांटी और खुशी का इज़हार किया गयातमाम वर्करों कोमिठाईखिलाने  के दौरान उन्होंने कहा हैकि सच का गला घोंटा नहीं जा सकता। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी म एनसए का हटना इस बात का सबूत है।

बताते चलें कि डॉ अय्यूब वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद है। उन पर एक विवादित पोस्टर के मामले में गिरफ्तारी के बाद एनएसए लगाया गया था। डॉ. अयूब पर विवादित पोस्टर मामले में एनएसए की कार्रवाई की गयी थी। डॉ. अयूब के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, सेवन सीएलए और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। उस समय उन्हें पुलिस ने उन्हें बड़हलगंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply