उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो चिकित्सकों समेत सात कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
– कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में प्रशंसनीय कार्य के लिए भेजे गए थे सभी के नाम
– लखनऊ से चिकित्सा, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आनॅलाइन प्रमाणपत्र जारी किया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कोविड-19 महामारी प्रबंधन में प्रशंसनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों समेत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदेश के सभी जिलों से चयनित को चिकित्सा, शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इनमें जनपद के दो चिकित्सकों समेत सात स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल थे। मंत्री ने सभी के योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी बेहतर करने की अपेक्षा की।
लखनऊ में बृहस्पतिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के हाथों कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाना था। अचानक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम स्थगित कर दिया। लिहाजा ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत सभी को मंत्री सुरेश खन्ना ने संबोधित किया। उन्होंने सभी के योगदान की सराहना की और भविष्य में बेहतर करने की अपेक्षा की। बाद में चयनित सभी को ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जनपद से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय गुप्ता, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय शर्मा, स्टाफ नर्स श्रीश श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, फार्मासिस्ट समसुल हक, कंप्यूटर ऑपरेट ऋषभ खन्ना को ई-प्रशस्ति पत्र मिला है। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया। सभी को ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।