अंसारी हास्पिटल ने मढ़नी चौराहे पर लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 लोगों ने उठाया लाभ

July 14, 2021 9:43 PM0 commentsViews: 495
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डा. अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ द्वारा बुधवार को  विकास खंड बढ़नी अंतर्गत मणनी चौराहे पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टरों से परामर्श भी लिया।

स्वास्थ्य शिविर में मणनी चौराहे से सटे आधा दर्जन से अधिक गाँव मिश्रौलिया, जियराभारी, मलगहिया, हृदय नगर आदि के गरीब, असहाय व बीमार लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान डा. अंसारी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन डा. मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी, डा. कारसाज, डा. जमाल, जुनैद मेडिकल स्टोर बढ़नी, आर. एन. हेल्थ केयर से डा. अदील अहमद खान, रूबी हेल्थ केयर के डा. हिफ्ज़ुर्रह्मान खान के साथ नेता व समाज सेवी अन्नू खान के टीम की कड़ी मेहनत ने विशेष सहयोग दिया।

सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले शिविर में 250 लोगों ने अपनी निःशुल्क जांचें कराईं और मुफ्त दवाइयां प्राप्त की। डा. अंसारी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि शिविर में मरीजों की ईसीजी, शुगर, बीपी और वजन आदि की जांच की गई।

Leave a Reply