डा. आंबेडकर जी ने हर भारतीय को मूल अधिकार दिलवाया: डा. चन्द्रेश
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा. चंद्रेश उपाध्याय ने जिला कार्यालय पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई। उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने भारतीयों को मूल अधिकार दिया था जिससे ऊंच नीच का भेदभाव खत्म हो।
इस अवसर पर डा. चन्द्रेश समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने जो मूल अधिकार संविधान के द्वारा आम नागरिकों को दिए था, वर्तमान सरकार उन्हें छीनना चाह रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता और संविधान को बचाने की लड़ाई हर मोर्चे पर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांगेस इसकी रक्षा हर कीमत पर करेगी। डा. अरविंद शुक्ल ने भी बाबासाहब को भारतीय संविधान का माहान शिल्पी बताया।
कार्यक्रम में पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गुड्डू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैलाश पंछी, दिनेश कुमार वर्मा महामंत्री, किरण शुक्ला जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, डॉ. अरविन्द शुक्ल जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, अनिल सिंह “अन्नू” जिला उपाध्यक्ष, सादिक अहमद जिला महासचिव, सुदामा प्रसाद जिला सचिव आदि ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखे।