हजारों किसानों ने कृषि बिल के विरोध में सांसद विधायक व प्रशासन का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

December 14, 2020 8:52 PM0 commentsViews: 125
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व चिकित्सक डा. चंद्रेश उपाध्याय की अगुवाई में जिले के हजारों किसानों द्वारा कथित काले किसान क़ानून के ख़िलाफ़ जबरजस्त प्रदर्शन किया गया। जिले भर के किसानों द्वारा आज जिले के सांसद, विधायक और प्रशासन के लोगों का घेराव करके ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा. चंद्रेश ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हमें किसानों की आवाज बनने से रोक रही है। किसान विरोधी बिल लागू करके किसानों को बर्बाद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जो अन्नदाता को परेशान करेगा, उसे इस सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

उन्होंने यह भी कहा कि इस भयंकर भीड़ को देखकर उन लोगों को सचेत हो जाना चाहिए जो कहते है केवल पंजाब और हरियाणा के किसानो को इस काले क़ानून से दिक़्क़त है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इसमें भी खलिस्तानी है या विदेशी साजिस है ? डा. चंद्रेश ने कहा भाजपा सरकार को अब आँखे खोल लेनी चाहिए और काले कानून को वापस ले लेना चाहिए।

Leave a Reply