बैठक कर प्रेरकों ने बनाई रणनीति
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। खुनियांव ब्लाक संसाधन केन्द्र के प्रांगण में रविवार को प्रेरक संघ की ब्लाक अध्यक्ष प्रिन्स मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में 28 नवम्बर को विधानसभा घेरावकी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष प्रिन्स मिश्रा ने कहा कि 24 महीने हो गये लेकिन प्रेरकों का बकाया मानदेय भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। लगभग दो साल बीत गये प्रशिक्षण हुए, पर आज तक प्रमाण पत्र वितरित नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि पिछले बार हुएधरना प्रदर्शन में माननीय बेसिक शिक्षा मन्त्री जी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि प्रेरको को नियमित कर दिया जायेगा, लेकिन अभी तक इस पर कोई प्रक्रिया नहीं शुरू की गयी। जिससे सभी प्ररेकों में काफी आक्रोश है ।
अन्त में उन्होने ने सभी प्रेरकों से अपील किया कि सभी लोग पूरी तैयारी के साथ लखनऊ पहुंच कर 28 तारीख को हो रहे विधान सभा घेराव में अपनी भागीदारी दर्ज कराकर सफल बनायें।
बैठक में तिलकराम, रमेश दूबे ,राम सजन, बीरेन्द्र कुमार, राहुल, शशिबाला, पूनम, नीलम, किरन, मालती, मीना, रामशब्द, अशोक, अमीरुलाह, सरिता देवी, मन्जू देवी, सीमा देवी आदि प्रेरकगण मौजूद रहे।