भारत गौरव सम्मान से नवाजे जायेंगे डा़. भाष्कर शर्मा
हमीद खान
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा आगामी 20 फरवरी को भागलपुर में आयोजित दीक्षान्त समारोह में डुमरियागंज क्षेत्र के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक व पोस्टग्रेजुएट होमियोपैथिक कोर्सेज हेनीमेन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज यू0 के0 (लन्दन) के गाइड डा. भास्कर शर्मा को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
डा. भास्कर शर्मा को उक्त सम्मान देने की सूचना विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. देवेन्द्र नाथ द्वारा प्रेषित पत्र के हवाले से डा. भास्कर शर्मा ने दी है। उनको यह सम्मान चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सामाजिक सेवा में बेहतर योगदान देने के लिये दिया जा रहा है।
बताते चलें कि चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व सामाजिक सेवा में बेहतर योगदान देने के लिये इसके पूर्व डा. भास्कर शर्मा को होमियोभूषण रत्न एवार्ड (काठमाण्डू), एशिया पेशिफिक गोल्ड स्टार एवार्ड 2010 (दुबई), हेल्थ एचीवमेन्ट एवार्ड (ताशकन्द), हैनीमैन एवार्ड (थाईलैण्ड), बेस्ट फिजीशियन एवार्ड (मलेशिया), होमियो बेस्ट प्रेस क्राइबर एवार्ड (बैंकाक), हिन्द गौरव रत्न एवार्ड (आन्ध्र प्रदेश), हैनीमैन एवार्ड (इलाहाबाद), चिकित्सा रत्न एवार्ड (दिल्ली), होमियो गौरव एवार्ड (नेपाल), बेस्ट होमियोपैथिक फिजीशियन एवार्ड (शिमला), इण्टर नेशनल फिजीशियन एवार्ड (दुबई), सी0पी0डी0 सर्टिफिकेट (लन्दन) तथा देश-विदेश में सैकड़ों एवार्डों से सम्मानित हो चुकेहैं।
हरीराम विश्वकर्मा को मिलेगा विद्यावचस्पति सम्मान
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। खुनियांव विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला नानकार के प्रधानाध्यापक हरीराम विश्वकर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये आगामी 20 फरवरी को विद्यावचस्पति (पी.एच.डी. के समकक्ष) की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है।
श्री विश्वकर्मा को उक्त सम्मान विक्रम शिला हिन्दी विद्या पीठ भागलपुर के कुलपति तेज नरायण कुशवाहा और कुल सचिव डा. देवेन्द्र नाथ शाह द्वारा प्रदान किया जायेगा। बताते चलें कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़िला नानकार के प्रधानाध्यापक श्री विश्वकर्मा को इससे पूर्व राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।