पेडों की कमी से घट रहा जल स्तर, एक दिन दुनियां प्यासी मर सकती है
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकासखंड बर्डपुर जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत पिपरसन के मॉडल प्राथमिक विद्यालय देवियापुर में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए चेताया गया है कि पेड़ों की कमी से जलसतर ऐसे ही घटता रहा तो एक दिन प्यासे मरने की नौबत आ जायेगी।
कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार चौधरी, ब्लॉक मिशन मैनेजर राम जी एवं ग्राम प्रधान इंजीनियर सर्वेश कुमार जायसवाल ने समूह के महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समूह की सभी महिलायें अपने अपने घर पर कम सेकम दो दो वृक्ष लगाएं जिससे आने वाले समय मे हमारी आने वाली पीढ़ी हम सबको कोसे ना। हम सभी लोग वृक्षों को काटते जा रहे हैं लेकिन उसके सापेक्ष पौधों को लगाने का कार्य नही कर रहे हैं जिसकी वजह वर्तमान समय मे प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है ।
उक्त लोगों ने चेताया कि पेड़ों की कमी से हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। जल स्तर निरन्तर कम होता जा रहा है। हर वर्ष बारिश में कमी होती जा रही है, जिससे आने वाला समय बहुत भयावह होने वाला है। अगर हम नहीं चेते तो एक दिन प्यास से मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर वृक्षारोपण करने के लिए सभी को सागवन व जामुन के पौधे बाटे गए।
इस दौरान हरिश्चन्द, मनीष अर्जुन व जय भीम स्वयं सहायता समूह,नमो बुद्धाय स्वयं सहायता समूह, सिद्धार्थ स्वयम सहायता समूह व ॐ नमः स्वयं सहायता समूह की सदस्या सुभावती, राधिका, सुनीता, नीलम, रीता, संगीता, प्रमिला, अकालमती, प्रमिला, गुड़िया, किसमाती, अनिता, मंजू, शिवकुमारी, विन्द्रवती, बन्दना, प्रभावती, रम्पाती, बेबी, अमरावती, मीना, झुराइला, कांति, विंदु, लष्मी, निशा देवी, पुष्पा देवी, शुभावती, माया, अनिता, शशिकला, सावित्री देवी, संगीता, चनारावती, माधुरी,शारदा, रेखा, अमरावती, सुनीता देवी, इंदुमती, गेना, शुभावती, सुमन, सोनमती, उर्मिला,मन्नी, सोनमती, शारदा दुर्गावती आदि सदस्य उपस्थित रहे।