किसी भी ग्राम पंचायत सदस्य का पद रिक्त नहीं होना चाहिये-खंड विकास अधिकारी
हमीद खान
सिद्धार्थनगर में ग्राम पंचायतों की सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। विकास खंड इटवा में मतदान दूसरे चरण चरण में एक दिसम्बर को होगा। नाम निर्देशन की बिक्री प्रारम्भ हो गयी है। किसी भी ग्राम पंचायत सदस्यों की जगह रिक्त नहीं होनी चाहिये। इसके लिये प्रत्याशी ताल मेल बैठा लें।
उक्त बातें खंड विकास अधिकारी इटवा रामनाथ ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पंचायतों के नाम निर्देशन पत्रों (पर्चाें) की बिक्री 16 नवम्बर से प्रारम्भ हो गयी है। सदस्य ग्राम पंचायत पत्रों का मूल्य 150 रू0 एवं जमानत राशि 500 रू0 है।
इसी प्रकार प्रधान ग्राम पंचायत पत्रों का मूल्य 300 रू0 एवं जमानत राशि 2000 रू0 है। यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग अथवा महिला वर्ग का है तो नाम निर्देशन पत्र तथा जमानत की निर्धारित राशि की आधी धनराशि देनी होगी।
नामांकन का कार्य 20 नवम्बर तक प्रातः 08-04 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 21-22 नवम्बर तक प्रातः 08 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। नाम वापसी 23 नवम्बर 08-03 बजे तक तथा प्रतीक आवंटन 23 नवम्बर को 03 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा।