विद्युत विभाग ने शोहरतगढ़ के नीबी दोहनी में लगाया कैम्प

November 14, 2021 2:05 PM0 commentsViews: 197
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत परसिया विद्युत उपकेंद्र द्वारा कस्बा शोहरतगढ़ स्थित नीबी दोहनी वार्ड में विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रकार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में अधिभार व मूल बकाए पर बढ़े व्याज को 100 प्रतिशत तक कि माफी देने के साथ ही अन्य विद्युत संबंधी छोटी बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए कैम्प के माध्यम से दूर किया गया

इस दौरान दो दर्जन से अधिक बकायेदारों को मीटर टू मीटर हिसाब बनाकर मूलधन जमा करवाया गया वही एक और मामले में बकायेदार का हिसाब करके उसकी छः किश्त बनाकर उसे छूट का लाभ दिया गया । कैम्प के दौरान एस डी ओ आशुतोष अग्रहरि जे ई रितेश यादव, उपेंद्र मिश्रा, राधेश्याम लाइनमैन, महेश रावत, राजन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि इस समय कृषि संबंधित कार्य जोरों पर है। किसान मज़दूर खेतो में व्यस्त हैं, इस कारण इस कैम्प का लाभ लेने से हजारों लोग वंचित रह गए इस संबंध में आशुतोष ने बताया कि बहुत सारे लोग जो लाभ लेने से वंचित रह गए हैं उन्हें भी फिक्र करने की जरूरत नहीं वह परसिया स्थित कार्यालय पर पहुँचकर लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply