अभियान चलाकर पटरियों से हटाया गया अतिक्रमण , दी गई सख्त चेतवानी
रविवार को पुलिस प्रशासन ने कस्बे के चारों मार्गों से हटवाया अतिक्रमण
आरिफ मकसूद
इटवा , सिद्धार्थनगर : रविवार को शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए तहसील व नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम व ईओ इटवा के अगुवाई में कस्बे के मुख्य मार्गों पर हुए अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने कि सख्त चेतवानी दी गई है। दोपहर में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत राजन गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव, मय पुलिस फोर्स को देखकर कस्बे के अतिक्रमणों में हड़कंप मच गया।
शहर में आए दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। जिसको देखते हुए एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव व ईओ इटवा राजन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल लेकर सड़कों पर लगाए गए दुकानों को हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत दुकानों के आगे लगे तख्त, सामान तथा दुकान के ऊपर लगाए गए तिरपाल अथवा पटरियों पर दुकानों के बड़े बड़े बैनरों नगर पंचायत टीम द्वारा हटवाया गया। एसडीएम ने उन दुकानदारों को सख्ती के साथ निर्देश दिए यदि यह अतिक्रमण दोबारा हुआ तो किसी भी दुकानदार को बख्शा नहीं जाएगा।