आन्ध्र प्रदेश में हो रहे इंटर डिस्ट्रिक नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहा है सिद्धार्थनगर
डा. चन्द्रेश उपाध्याय, मो. जमील सिद्दिकी, आरूण पाठक की आर्थिक मदद से ही जिले की टीम जा पाती है बाहर खेलने
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले स्तर से चयनित प्रतिभावान एथलेटिक खिलाड़ियों की एक टीम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 17वीं इण्टर डिस्ट्रिक्ट नेशनल चैंपियनशिप -2019, जो तिरुपति आंध्र प्रदेश में हो रहा है, में प्रतिभाग करने के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हुई। टीम में 13 एथलेटिक खिलाड़ियों के साथ कोच एवं सचिव सोनू गुप्ता जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को तिरुपति आंध्र प्रदेश जाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी, खेल प्रेमी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के पूर्व चेयरमैन जमील सिद्दीकी एवं एमआर संघ के अध्यक्ष अरुण पाठक का विशेष सहयोग रहा।
इन लोगों ने इससे पहले भी ऐसे खेलों में जो अन्य प्रदेशों में होते हैं और जिला प्रशासन इन खिलाड़ियों की मदद नही कर पाता है, तो यही तीनों लोग आर्थिक मदद कर उन्हें खेलने के लिए भेजा है। इनका कहना है कि इन कार्यों से हमें प्रेरणा मिलने के साथ ही आत्म संतुस्टी होती है।
पहली बार इन लोगों के आर्थक सहयोग व अथक प्रयास से सिद्धार्थनगर के होनहार एथलेटिक खिलाड़ी तिरुपति, आंध्र प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जनपद सिद्धार्थनगर का नाम रोशन करने रवाना हुए।
तिरुपति, आंध्र प्रदेश में 23, 24 व 25 नवंबर 2019 को होने वाले एथलेटिक खेल 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, हाई जंप, लॉग जंप, गोला छेपण जैसे खेलों में प्रतिभाग करेंगे। इन खिलाड़ियों को जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।
उक्त जानकारी अरुण कुमार प्रजापति (अध्यक्ष), अरुण कुमार त्रिपाठी (ज्वाइंट सेक्रेटरी) डिस्ट्रिक्ट एथेलेटिक्स एसोसिएशन, सिद्धार्थनगर ने दी है।