इटवा में रेलवे का फर्जी टिकट बनाने वाले तीन गिरफतार, पूछताछ के लिए बलरामपुर ले गई पुलिस
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बलरामपुर जिले से आई रेलवे पुलिस की टीम ने इटवा थाने के मस्जिदिया गांव के पास फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बना रहे तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए बलरामपुर ले गई है। तीन लोगों के पकड़े जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बता देंकि इटवा डुमरियागंज में फर्जी रेलटिकट बनाने का धंधा अरसे से चल रहा बताया जाता है।
बलरामपुर से आए रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर श्यामराज के मुताबिक उन्हें इस बात की पक्की सूचना मिली थी कि इटवा थाने के ग्राम भुतहवा, मैना व इटवा कस्बे के निवासी कुछ युवक फर्जी रेलटिकट के धंधे में लिप्त है। इस सूचना के बादसे ही पुलिस उन पर ध्यान रख रही थी। हाल में मिली एक सूचना के आधार यह प्राय: अपना ठिकाना बदलकर इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। बृहस्पतिवार को जानकारी मिली कि इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर स्थित ग्राम मस्जिदिया के पास वन विभाग के पार्क में पांच युवक बैठे हुए हैं और रेलवे टिकट के लेनदेन की बात कर रहे हैं।
सूचना के बाद क्राइम ब्रांच के प्रणय कुमार व तीन अन्य रेलवे पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान दो भागने में सफल रहे और तीन को हिरासत में ले लिया गया है। तीनों युवकों के पास से दो बाइक एवं तीन लैपटाप बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इन पकड़े गए युवकों को जीआरपी बलरामपुर ले जाकर पूछताछ करके मामले की जानकारी ली जाएगी। फरार दो अन्य युवकों की तलाश भी जारी है।
बता दें कि पिछले चार- पाच सालों से जिले के डुमरियागंज एव इटवा तहसील क्षेत्र में रेलवे के फर्जी टिकटों का काराबार धड़ल्ले से जारी है। डुमरियागंज में तो एक युवक रेलवे की पूरी साइट ही हैक कर अपने पास रखे हुए था। उसें पुलिस ने गिरफतारकिया तब जाकर इस धंधो पर कुछ अंकुश लग पाया परन्तु हाल में यह गतिविधि फिर बढ़ने लगीं थी।