फिलिस्तीन पर इसराइली कब्जे के विरोध में प्रदर्शन और सभा, प्रशासन को ज्ञापन

June 1, 2019 11:56 AM0 commentsViews: 642
Share news

शबीह हैदर

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। आक्रमणकारी इज़राइल के अवैध शासन के खिलाफ फिलिस्तीनी जनता का समर्थन दुनिया के हर मुसलमानों को करना चाहिए। पिछले 70 वर्षों के दौरान इज़राइली शासन ने फिलिस्तीनी जनता पर जो अनगिनत अपराध और ज़ुल्म किये हैं, वह रोंगटे खड़े करने वाले हैं, और यह अमानवीय अपराध जारी है। जिनके विरोध में इस वर्ष भी विश्व कुद्स दिवस और अधिक मज़बूती से मनाया जा रहा है।

ये बातें मौलाना सय्यद मोहम्मद हसन पेश इमाम जामा मस्जिद हल्लौर ने कही । वह यौमे क़ुद्स के अवसर पर हल्लौर में एक एहतेजाज में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। तहसील क्षेत्र के हल्लौर कस्बे में जुमा अलविदा की नमाज़ के बाद इसरायल के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया जिसकी अगुवाई मौलाना सय्यद मोहम्मद हसन ने किया। जो मुख्य मार्ग आकर पर एक सभा मे परिवर्तित हो गया।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि फिलिस्तीनी जनता की भावना को मजबूत और मनोबल को ऊंचा करना काफी महत्वपूर्ण कार्य है। बैतुल मुकद्दस पर अवैध कब्जे और फलस्तीनियो पर किये जा रहे इज़राइली अत्याचारों के खिलाफ हम लोंगो का यह प्रदर्शन है। इस दौरान इसरायल और अमेरिका मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गए ।

अंत मे मौलाना ने कहा कि ईरान की इस्लामी व्यवस्था के संस्थापक स्वर्गीय इमाम खुमैनी ने रमज़ान के अंतिम शुक्रवार को फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में विश्व कुद्स दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी और प्रतिवर्ष पूरे विश्व में मुसलमान रमज़ान के पवित्र महिने के अंतिम शुक्रवार को फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में रैलियां निकालते और अतिग्रहणकारी इज़राइली शासन की भर्त्सना करते हैं।

सभा को मौलाना चाँद अब्बास, मौलाना तफ़सीर हसन, जमाल ज़ाकिर, असग़र हसन, आदि लोगो ने भी संबोधित किया।

इस दौरान अज़ीम हैदर, जानशीन  हैदर, कसीम रिज़्वी, कैफ़ी रिज़्वी,  बबलू, अर्शी रिज़वी अज्जू, अब्बास नज़र , नौरोज़ आसिफ़ नेता , तनवीर, नज़र अब्बास राहिब रिज़्वी, बबलू कामियाब, राजू, हैदर अब्बास,शमशुल, जानशीन किसान, वज़ीर हैदर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

अंत मे एक ज्ञापन इसराइल की फिलस्तीन और बैतुल मुकद्दस पर अवैध कब्जे एवं नीतियों के खिलाफ भारत के राष्ट्रपति के नाम पुलिस इंस्पेक्टर के. डी.  सिंह  डुमरियागंज को मौलाना सय्यद मोहम्मद हसन ने दिया  । उसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Leave a Reply