चौकीदार पुलिस व्यवस्था की प्रथम मजबूत कड़ी : उपजिलाधिकारी इटवा
आरिफ मक़सूद
इटवा , सिद्धार्थनगर : चौकीदार पुलिस व्यवस्था की प्रथम मजबूत कड़ी होते हैं। निष्ठा और लगन से चौकीदारों को अपने कार्य का निर्वहन करना चाहिये। यह बात उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कही। सोमवार को वह इटवा थाना परिसर में क्षेत्र के 80 चौकीदारों को कम्बल वितरण किया गया।
चौकीदारों को कम्बल वितरण करते हुए उपजिलाधिकारी इटवा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की सूचना चौकीदारों के माध्यम से ही थाने तक पहुंचती है। यदि चौकीदार पूरी निष्ठा लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें तो ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
प्रभारी निरीक्षक इटवा वेद प्रकाश श्रीवास्तव कहा कि चौकीदार ही हमारे आंख कान हैं। गांव की समस्या व गांव में घटनाओं कि सूचना चौकीदार देते हैं। उन्होंने कहा कि चौकीदार अपनी जिम्मेदारी का पूर्व निर्वहन करें। पुलिस के कदम से कदम मिलाकर चौकीदार समाज की सुरक्षा में अहम भागीदारी निभाएं।
इस मौके पर एसआइ राजकुमार राजभर , रोहित कुमार, सहित हरिहर, इसहाक, राम प्रकाश, राम सुमेर, कपूर चंद, रमाकांत, झिंकू, छेदी आदि उपस्थित रहे।