41 नये कोरोना पाजिटिव मिले, 34 अकेले शोहरतगढ़ के, उपनगर सील करने की कवायद

July 19, 2020 2:10 PM0 commentsViews: 1008
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थनगर में आज कोरोना के 41 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो गई है। इनमें सर्वाधिक 34 कोरोना पाजिटिव तहसील मुख्यालय शोहरतगढ़ के हैं।इस प्रकार जिले में कोरोना पाजिटिब पाये जाने वालों की कुल तादाद 408 हो गई है, जिनमें १० लोगों की मौत हुई है तथा 268 डिस्चार्ज कर दिये गये है। 130 कोरोना पाजिटिव अभी अस्पताल में हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्धारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिलेल में पाये जाने वाले संक्रमितों में 7 जिला मुख्यालय के पूरब पड़ाव वार्ड के हैं। इस वक्त जिला मुख्यालय के पूरब पड़ाव, स्बजी मंडी, आर्यानगर व स्टेशन रोड का इलाका सील और रेड जोन घोषित है। केवल मुख्य सड़क खुली है बाकी को बैरिकेटिंग लगाा कर आवागमन बंद कर दिया गया है।

शोहरतगढ़ कोरोना संक्रमण का हब बनता जा रहा

सीएमओ इन्द्र विजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक आज मिले कोरोना संक्रमितों में 34 मरीज उपनगर शोहरतगढ़ के है।  इसमें 10 पाजिटिवनगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय के हैं। शेष में से 9 मरीज सुभाष नगर वार्ड, 5 धर्मशाला वार्ड, 6 संक्रमित नेहरू नगर वार्ड व 3 गड़ाकुल वार्ड से हैं। इसके अलावा 3 संक्रमितों में से दो परसिया व एक गड़ाकुल के हैं। बतादें कि इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व उनका परिवार कोरोना  संक्रमित हो चुका है। इस लिहाज से यही लगता है कि शोहरतगढ़ उपनगर कोरोना हब बनता जा रहा है।गौर तलब है कि इस घटना के बाद शोहरतगढ़ उपनगर काे सील किया जा रहा है।

Leave a Reply