अंसारी हास्पिटल के 22वें मेडिकल कैम्प में लगभग 6 सौ मरीजों का मुु्फ्त इलाज
शोहरतगढ़ के गौरा बाजार में आयोजित निशुल्क मेडिकल कैम्प
में बोले डा. सरफराज. आगे भी ऐसे शिविर आयोजित होते रहेंगे
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। डॉ अंसारी हॉस्पिटल के तरफ से लगातार चलाए जा रहे रहे फ्री मेडिकल कैम्प के क्रम में 22वें कैमप का आयोजन बुधवार को क्षेत्र के गौराबाजार में हुअ। जिसमें लगभग 600 रोगयों का चेकअप कर उन्हें निशुलक दवाएं दी गईं। कैम्प के आयोजक तथा मशहूर सर्जन डा. सरफराज असारी ने बताया है ि गरीब मरीजों की मदद के लिए चलाया जा रहा उनका यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
बुधवार को गौरा बाजार में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर सहित खुजली, दाद, डायरिया, बुखार सर्दी, जुकाम व अन्य बीमारियों से पीडित लोगों की जांच कर उन्हें यथोचित फ्री दवाएं दी गईं। दोपहर बारह बजे से 4 बजे तक मरीजों को देखा गया, जिसमें रोगियों की तदाद लगभग 600 रही । इस फ्री मेडिकल कैम्प से सिसहनिया, परसा, कुल्हुवा, परैया, मस्जिदिया, मंझरिया तथा शिवपुर आदि के गांव के लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही लोगों ने डॉ अंसारी हॉस्पिटल द्वारा मानव सेवा के इस प्रयास की चौतरफा सराहना किया।
शिविर की सफला के बारे में वार्ता के दौरान डॉ. मो सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि चिकित्सा महंगी होने के कारण गरीब और किसान आम तौर से बेहत इलाज से वंचित रहते हें। उस तबके को राहत देने के लिए ही वे कैम्प लगा रहे हें। उन्होंने कहा कि बरसात से अब तक वे 22 शिविरों का आयोजन कर चुके हैं और इंसानियत की सेवा के लिए आगे भी ऐसे शिविर लगाये जाते रहेंगे।
इस दौरान, डॉ मक्की हसन, डॉ अफ़ज़ल, डॉ मो शादाब अंसारी, डॉ सूरज , डॉ रोशन खान, इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी, प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, अज़ीज़ अहमद, नन्हे भाई, मोबीन खान, हाजी अब्दुस्समद, मकबूल अहमद, संदीप गौतम, अब्दुल अजीज, पंकज चौबे, जवाहर लाल, अब्दुल अहद, प्रधान राम नारायण, ज़ाकिर हुसैन, परवेज अहमद, अलताफ हुसैन, असलम, अर्जुन, सूरज, इज़हार आदि उपस्थित रहे।