मेडिकल शिविर में साढ़े चार सौ मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवाएं दी गईं

October 9, 2021 11:00 AM0 commentsViews: 161
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़। सैलाब के मद्देनजर जिले के प्रसिद्ध सर्जन डा. सरफराज अंसारी द्धारा आयोजित किये जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के क्रम में उनका 13 वां शिविर शोहरतगढ़ तहसील के महला चौराहे पर सम्पन्न हुआ, जिसमें कई चिकित्सकों ने शिरकत कर लगभग 4 सौ 50 मरीजों का परीक्ष्रण कर उन्हें दवाएं दीं। उनका कहना है कि बाढ़ग्रस्त कछार क्षेत्र के प्रत्येक न्याय पंचायतों में शिविर सम्पन्न होने तक आयोजन जारी रहेगा।

डा. असारी हार्पिटल के तत्ववधान में शनिवार को महला चौराहे पर गत दिवस आयाजित शिविर में गामीणों की भरी भीड़ जुटी। हाल में असंतुलित मौसम अर्थात मौसम दिन भर गर्मी रात ठंडी से कई प्रकार की बीमारियों का प्रभाव बढ़ा है। इसी कारण डाक्टर सरफराज के आयोजन में बच्चों व बुजुर्गों की तादाद काफी रही। पूर्वान्ह 11 बजे से डाक्टर सरफराज अंसारी, डाक्टर विजय चौधरी, डाक्टर शादाब अंसारी व डॉ रोशन मेडिकल टीम के साथ चौराहे पर मरीजों की जांच आदि करना शरू कया। जिसमें  पण्डितपुर, जीतपुर, लखनपारा, रेहरा, हथियागढ़, महला, पकडीहवा, महली, पिपरहवा, पडरहवा, अर्जुनपुर, मदरहवा, साधुनगर और शिवानगर के साढ़े चार सौ ग्रामीणें का चेकअप कर उन्हें दवाइयां दी गईं।  ग्रामीणों को फायदा पहुँचा है।इस कैम्प के द्वारा आम लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर सरफराज अंसारी ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा और मेरी टीम की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई मोल नहीं होता। विकास व सेवा कार्यों से ही जनता के दिल में जगह बनाई जा सकती है। इसलिए विकास व सेवा मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान तमाम ग्राम प्रधान, बी डी सी जनप्रतिनिधि व नेता रामकरन चौधरी, गंगाराम, गिरिजेश कुमार चौधरी, सर्वजीत यादव, वीरेन्द्र चौधरी, रामकेश यादव, राम जी चौधरी, स्वरूप मिश्रा, राम किशोर चौधरी, बृजेश, राम सुमिरन चौधरी, मुनिराम, मोल्हू यादव, अब्दुर्रहमान, परवेज, अफसर, असलम, अर्जुन, सूरज, इज़हार आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply