माह के हर तीसरे शनिवार को अधिवक्ताओं का फ्री-मेडिकल चेकप होगा- अखंड प्रताप सिंह

February 20, 2021 7:26 PM0 commentsViews: 188
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के बार भवन में समाजिक व अधिवक्ता हित में “निशुल्क चिकित्सा शिविर” का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा द्वारा हुआ संपन्न किया गया। यह शिविर अब हमेशा अधिवक्ता हित में हर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित किया जाएगा। ईससे अधिवक्ताओं को अपनी बीमारी व शारिरिक स्थितियों का सही आकलन हो सकेगा।

शिविर को संबोधित करते हुए बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि इससे हम अधिवक्ता गण जो दूसरे के दर्द का निपटारा तो कर देते हैं लेकिन स्वयं अपने लिए समय नहीं दे पाते। उनके स्वास्थ्य के लिए यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गई है। इसमें डॉक्टर्स की टीम अधिवक्तागण के स्वास्थ्य की देखभाल करेगी।

मुख्य अतिथि डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर ने अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि आपके शरीर के अंदर कौन सा अवयव खराब हो रहा है यह जांच के बाद ही ज्ञात हो पाएगा। ऐसी स्थिति में सभी अधिवक्ता गणों से अनुरोध है कि वह प्राथमिक जांच में पूर्ण सहयोग करें और अपनी जांच करा लें।

समारोह में सर्वश्री रविंद्र नाथ पांडे, महामंत्री कृपा शंकर त्रिपाठी, सुभांगी भारत, इंदु कुमार सिंह, श्रवण कुमार पांडे, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, शालिगराम मिश्रा, शकूर मोहम्मद, गोपाल जी मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, हीरा प्रसाद पांडे, रियाज अहमद, बालकृष्ण शुक्ला, दीपक पांडे, अरविंद गुप्ता, केजी सिंह, अनूप कुमार पांडे, अरुण तिवारी, पंकज सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, आदि अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply