सरकार आज किसान की आय दोगुनी कर रही है- मंत्री सतीश द्धिवेदी
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री स्थानीय विधायक सतीश द्विवेदी ने कहा है कि जब से देश में मोदी जी व योगी जी की सरकारें आई हैं, देश् और सूबा उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। महिलाओं किसानों युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनेक काम किये जा रहे हैं।किसान की आय दोगुनी हो रही है।
शिक्षा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैसड़ा के गैसड़ा कुटी पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिवंश आर्य स्मृति द्वार सहित मिठौवा चौराहे पर बरहवा बाबा तोरण द्वार का लोकार्पण करने के बादद वहां बोल रहे थे। इस अवसर पर शिक्षामंत्री द्विवेदी ने सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में योगी जी व देश मे मोदी जी की सरकार आयी है देश व उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है।देश के किसान की आय दुगुनी हो रही है लगातार स्वास्थ्य शिक्षा, सड़क बेहतर हो रहे है। परिषदीय विद्यालयों के हालात में बदलाव हो रहा है।
इस दौरान खुनियांव के प्रमुख मनोज मौर्या, विनय त्रिपाठी, राकेश मौर्या, कौशल किशोर सिंह, मनोज अग्रहरी, धर्मेंद्र मौर्या, बनवारी निषाद, बलराम राजभर, विजय पाण्डेय, तेज प्रताप, विजय प्रजापति, दिनेश यादव, रंगीलाल पप्पू चौरसिया, रामसूरत चौरसिया सहित स्थानीय नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।