गणेश चतुर्थी सकुशल सम्पन्न, पुलिस व सभासद की सक्रियता से नहीं बढ़ सका विवाद

September 14, 2019 2:42 PM0 commentsViews: 291
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़  बीती रात कस्बे में  प्रतिमा का जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जो कस्बे की विभिन्न गलियों से होता हुआ डोई नाले पर पहुंचा जहां विधि विधान से मूर्ति विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पुलिस की व्यवस्था चौकस रही। एक मुहल्ले में तनावजनित कहा सुनी हुई, मगर अन्ततः सब कुछ आसानी से निपट गया।

हिंदू युवा वाहिनी नेता सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में पाण्डालों में स्थापित गणेश जी की प्रतिमा का जुलूस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बुधई स्मारक से निकला जो भारत माता चौक,पुलिस पिकेट,ग्राम नीबीदोहनी  होते हुए डोई नाला पर  पहुंचा। जहां विधि विधान से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।जुलूस के दौरान लोग भक्ति गीतों पर थिरकते रहे और गणपति बप्पा मोरिया आदि नारे लगाते रहे।

इस अवसर पर सुभाष गुप्ता ने कहा कि सौभाग्यशाली हूँ कि गणेश जी के प्रतिमा के जुलूस का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। धार्मिक कार्यों को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न किया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बनी रहे।जुलूस के दौरान भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह मय फोर्स तैनात रहे।

एक अन्य समाचार के अनुसा नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड और धर्मशाला वार्ड में दो नई गणेश प्रतिमा बैठाए जाने को लेकर अस्थिरता का माहौल उत्पन्न हो गया दोनों पक्षों में कहा सुनी की खबर पर मौके पर थाना अध्यक्ष अवधेश राज सिंह , एस आई विक्रम अजित राय मई फ़ोर्स पहुँच कर स्थिति को संभाल लिया। मौके पर पहुँचे सभासद ने भी सहयोग करते हुए प्रतिमा को जुलूस निकलने से पहले ही वहां से हटा दिया गया। इस प्रकार एक विवाद की संभावना समापत हो गई।

इस मामले में सभासद नियाज़ अहमद ने बताया कि साल 2015 में मोहर्रम और दुर्गापूजा का त्योहार एक साथ एक ही दिन निकलना था और हालात भी ऐसे ही थे। हमारे रुट पर जगह प्रतिमाएं स्थापित थीं।  इस विकराल समस्या को देखते हुए।कई राउंड की एस पी और डी एम ने बैठकें ली कस्बे के दोनों पक्षों के तमाम बुद्ध जीवी वर्ग की उपस्थिति में मुस्लिम पक्ष द्वारा अपने मोहर्रम त्योहार के रूट को बदलकर शांति शौहार्द और आपसी भाई चारे की मिसाल कायम किया। बावजूद इसके कस्बे के इतिहास का बड़ा दंगा हो गया।

सभासद नियाज़ ने कप्तान डॉ धर्मवीर सिंह और डी एम दीपक मीणा से भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही कर कर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की है। बताते चलें कि कस्बे में गणपति त्योहार वर्ष 2015 से मनाया जाता रहा है फिलहाल सी ओ सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह ने मामले को किसी भी एंगेल से बढ़ने नहीं दिया।

 

Leave a Reply