26 जनवरी: नये भारत के निर्माण में युवा अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं- श्यामधनी राही
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिले के कपिलवस्तु (सदर) विधायक श्यामधनी राही ने जनपद साहित देश वासियों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने भाजपा कार्यालय साहित क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों पर झंडा रोहण किया और लोगों को सम्बोधित किया।
जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित अपने हिंदू भवन/कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के बाद श्री राही ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मै विशेष रूप से प्रदेश व देश के युवाओं से आह्वाहन करता हु कि वे संविधान के आदर्शो को आत्मसात करते हुए नए भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करें।
इसके आलावा श्री राही ने राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रावास, प्राथमिक विद्यालय तेतारी बजार प्रथम साहित दर्जनों विद्यालयों पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्य प्रकश राही, डब्बू साहू, मनीष जायसवाल, बालगोविंद पाठक, सौरभ पांडे, मिक्की सिंह, मिथुन कुमार साहित कई लोग मौजूद रहे और भारत माता की जय के नारे लगाए।






