गांव का सर्वांगीण विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता- दिलीप पांडेय
निजाम जीलानी
ककरहवा, सिद्धार्थनगर। नेपाल बार्डर से सटे कस्बे से ककरहवा कस्बे जिसे ग्राम पंचायत दुल्हा शुमाली कहा जाता है के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय ने गांव के विकास का दावा करते हुए कहा है कि उनके रहते किसी भी नागरिक का उत्पीड़न नहीं होगा, विकास के काम तेजी से होंगे। उन्होंने कहा कि अग सड़कों नालियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत दुल्हा शुमाली की जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौपी है उस पर हर कोटि खरा उतरना और गांव को शिक्षा, चिकत्सा के साथ गांव के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी भेदभाव से दुल्हा शुमाली का सर्वांगीण विकास कर कीर्तिमान स्थापित करना हमारी प्रथमिकता है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीतू पाण्डेय पति दिलीप पाण्डेय जी ने बहुप्रतिष्ठित सीट दुल्हा शुमाली को अपने कब्जे मे किया है। वह विकास कार्य को धरातल पर उतार कर गांव को रोल मॉडल बनाना है