गरीब सालिया को देख एसपी हुए द्रवित, दिलाया न्याय

June 21, 2019 2:50 PM0 commentsViews: 668
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। जिस समय सालिया पुलिस कप्तान के सामने पहुँची कप्तान साहब के चेहरे पर तेज के भाव थे। लाचार सलिया की पीड़ा सुनते ही एसपी डा. धर्मवीर सिंह गंभीर हो गए। उसकी पीड़ा आधी अधूरी सुनी ही थी कि उन्होंने शोहतगढ़ के थानाध्यक्ष को तत्काल निर्देश दिया कि हर हाल में इस मामले में पीड़िता को न्याय दिलाते हुए रिपोर्ट करें।

सलिया पत्नी मुनीर जो बहुत ही गरीब है। उसे 2016 में मिले आवासीय पट्टे की भूमि पर मण्डलायुक्त के हस्तक्षेप के बाद 2019 में कब्जा दिया गया था। कब्जा प्राप्त कर छप्पर का घर बना कर रहने के कुछ दिनों के पश्चात ही कस्बा शोहरतगढ़ निवासी तीन व्यक्तियों ने उसे वहां से हटाने के हर हथकंडे अपनाये लेकिन कामयाब नही हो पा रहे थे।

वे लोग वृहस्पतिवार को सलिया के घर लगभग एक दर्जन लोगों के साथ पहुंच जबरन हटाने का प्रयास किया जाने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह को सूचना दी कि जिस मामलें में न्याय दिलाने दिलाते हुए रिर्पोट देने को कहा है, वहां इस तरह से अवैद्य कब्जा हो रहा है। तुरंत ही एस. ओ. अवधेश राज सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, हियूवा देवीपाटन मंडल प्रभारी अपने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और किसी तरह से मामला शांत हुआ। मौके पर पहुँचे सुभाष गुप्ता ने समझौते के बाद सलिया को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देनें का एलान भी किया।

सूत्र बताते हैं कि गाटा संख्या 363 जो सालिया के पट्टे की भूमि का नम्बर है उस पर कस्बे के आर्य नगर निवासी राम गोपाल का कब्जा है जिनका मेन रोड पर पेंट और चूने की दुकान है। बावजूद इसके अनूप कसौधन, ज्वाला और मोनू आदि सलिया को उस जमीन से हटाना चाहते थे जिसको देखते हुवे तहसीलदार अरविंद कुमार ने पूर्व में इन लोगों पर मुकदमा लिखने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया था। उक्त तीनों लोग स्थानीय थाना के सिपाही आनन्द चौरसिया व अखिलेश यादव के साथ मिलकर सलिया का घर उजाड़ने की कोशिश लगातार पूरे तैयारी के साथ करते रहे हैं। जिस पर आज सालिया ने पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह कार्यवाही की शिकायत भी कर रखी है।

सलिया ने बताया कि आनंद चौरसिया और अखिलेश यादव लगातार उनके परिवार को गाली गलौज और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी कई महीने से देते रहे हैं। जिस पर फैसला पुलिस कप्तान को करना है। थाने पर दरोगा विक्रम अजित राव के देखरेख में समझौता पत्र लिखा गया जिसमें दोनों पक्ष निशान देही के आधार पर कल शुक्रवार को एक पक्ष रामगोपाल निर्माण कार्य हर हाल में शुरू करवायेगे। क्योंकि सलिया के पास निर्माण कार्य के लिए एक ईंट भी रखने की व्यवस्था नहीं है।

एस ओ अवधेश राज सिंह ने बताया कि दरोगा विक्रम अजित राय के देखरेख में कल निशानदेही के आधार पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जो निशानदेही हुई है उनके आधार पर राम गोपाल के मकान से लगभग 15 फुट फ्रंट रोड पर और गहराई उत्तर की तरफ लगभग 12 या 13 फुट है।

Leave a Reply