गोशालाओं का निरीक्षण कर वहां दाना चारे का इंतजाम करें अफसर- जिलाधिकारी

February 21, 2019 11:49 AM0 commentsViews: 300
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने अफसरों की बैठक कर  समस्त उपजिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकरियों को निर्देश दिया कि गोशाला का निरीक्षण करे तथा वहां पानी, भूसा तथा हरा चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि 3 दिवस के अन्दर सभी गोशाला का निरीक्षण कर ले तथा पशुओं के टीककरण तथा उनकी सुरक्षा के संबध में समस्त सुविधायें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, की प्रगति बढ़ाये जाने का निर्देश संबधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी सिल्कू ने सड़क निर्माण के संबध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबधित को निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रमोद शंकर शुक्ल  सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के.मिश्र, उपजिलाधिकारी, अधि.अभि. विद्युत, सरयू नहर खण्ड, ड्रेनेज खण्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्र. जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी अनूप कुमार सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply