सांसद और विधायक जनता की ज़रूरत के समय गायब हैं- डा. अरविन्द
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। महामारी के इस दूसरे विकराल दौर में जन प्रतिनिधियों को अपनी जनता की आधारभूत चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए न कि घर में दुबक कर बैठ जाना चाहिए। लेकिन क्या मजाल की कोई भी सत्ताधारी दल का प्रतिनिधि और चुने गए जिम्मेदार अपनी जनता का हाल लेने निकला हो। महामारी का मारक दूसरा दौर एक महीने पूरा कर चुका है। हज़ारों लोग काल का ग्रास मात्र आक्सीजन की कमी और दवाओं की कमी से हो चुके हैं। ऐसे में हमारे सांसद और विधायक क्षेत्र से गायब हैं।
उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. अरविन्द ने कहीं।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बंगाल चुनाव में हार के बाद प्रोपोगेंडा फैलाने का तो समय है किंतु अपनी जनता जो कि आक्सीजन की कमी से जूझ रही है उसके लिए कोई समय और संवेदना नहीं है। इनके द्वारा जनता के विश्वास को चूर चूर कर दिया गया है, कोई भी मरीजों और भटकते परिजनों की खबर लेने वाला नहीं है। युवा कांग्रेस के सीमित संसाधनों से जनता की सेवा के प्रयास पूरे नहीं पड़ रहे हैं हालांकि कांग्रेस अपनी पूरी क्षमता से कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जनपद की जनता के साथ है।
ऐसे में हमारे सांसद और विधायक गुमशुदा हैं उन्हें जनता की मदद के लिए अपने आलीशान महलों से निकलकर बाहर आना चाहिए और आम जनता का इस मुश्किल दौर में सहयोग करना चाहिए। जनता दुःख में है और खुद को ठगा महसूस कर रही है। समय आने पर वह इसका उत्तर भी देगी। युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी जनता के साथ खड़ा है।