अतरमू नानकार व सेही गांव में आग से दो दर्जन किसानों की 50 बीघा फसल जल कर राख, रो पड़े गरीब किसान
अजीत सिंह
बांसी, सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के अतरमू नानकार गांव में बुधवार को भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिनगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक 35 बीघा से अधिक फसल जलकर नष्ट हो गई। इसी क्षेत्र के सेही गांव में भी आग से 25 बीघा खेत जलने की खबर है। कुल दो घटनाओं में 50 बीघा गेहूं की फसल जलने की खबर है। उन्हें जलता देख कर पीड़ित गरीब किसान रोने लगे।
पहली घटना के बारे में बताते हैं कि क्षेत्र के अतरमू नानकार गांव में भूसा काटने वाली मशीन से चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच मशीन से निकली चिंगारी से भूसे में आग लग गई। फिर उसी आग की चिंगारियां पसस के खेतों में गिरने लगी और किसानों की खड़ी फसल खेत में जलने लगी। देखते ही देखते कई खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते गांव किसान रज्जाक, बाबूलाल, बलेश्वर, गौतम, साजन, मोती, मो. उमर, अंगद, लड्डू की लगभग 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग बुझी नहीं होती तो और भी कई किसानों की फसल जल जाती। ग्रामीणों की सूचना पर अग्रिशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पानी न मिलने के कारण वह सहयोग नहीं कर सके और अंत में ग्रामीणों की मदद से ही आग पर काबू पाया जा सका।
एक अन्य समाचार के मुताबिक गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ही सेही गांव में गेहूं की कटाई के समय कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तबतक किसान रामलौट, हरीश, महेश, शिवजन्म मौर्य की गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने अगर साहस नहीं दिखाया होता तो बहुत नुकसान होता। बाया जाता है कि यहां भी लगभग 25 बीधा फसल जल कर खक हो गई है। जिनकी फसल जली है वह सभी छोटी जोत के गरीब किसान थे।